Posts

Fall of Rites.

Image
संस्कारो का पतन संस्कार का अर्थ है शुद्धिकरण यानी हमारे आचार विचारो का शुद्धिकरण ।संस्कार हमें हमारे माता पिता परिवार समाज से मिलते है संस्कार ही है जो हमे कई पीढ़ियों से जोड़े रखता है संस्कार हमे ये बताते है कि हमारे पूर्वज किस तरह के रहन सहन में रहते थे और उनकी परवरिश किस माहौल में हुई ये हमे पीढ़ी दर पीढ़ी मिलते है लेकिन आज के इस पाश्चात्य संस्कृति के दौर में हमारे संस्कारो का पतन हो रहा है आज के इस दौर में युवाओं को न छोटे बड़ो का लिहाज है और नही किसी प्रकार की कोई शर्म। पहले बहु सास से लिहाज रखती थी बहुए घर का गहना होती थी लेकिन आज देखा जाता है कि बहुएँ खुलेआम शादियों में लोगो के सामने dj पर उटपटांग डांस करती है, लडकिया छोटे छोटे कपड़े पहनती है और लड़के भी उटपटांग स्टाइल अपनाते रहते है। संस्कारो के पतन के कारण संस्कारो के पतन का श्रेय अगर किसीको जाता है तो वो है हमारा फिल्मी जगत। पहले की फिल्मों में व अब की फिल्मों में इतना बदलाव आया कि आज युवाओ में संस्कार नाम की कोई चीज ही नही बची । फिल्मो में दिखाया जाता है कि एक बेटा अपने पिता से बतदमीजी से बात करता है,एक बहु अपनी सांस के सा...